उदयपुर, 7 दिसंबर : हिरणमगरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोडिनयुक्त अवैध सिरप और प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने कार्रवाई के दौरान दिनेेश निवासी रावतपुरा कुराबड़ के कब्जे से कोडिन युक्त 14 प्लास्टिक शीशियां और एक मोबाइल, जबकि उदय निवासी नया कुआं सेमल सलूंबर से 13 शीशियां जब्त कीं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी भरत योगी, डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश और नेटवर्क की जांच कर रही है।
नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने दो को पकड़ा
उदयपुर, 7 दिसंबर (पंजाब केसरी): प्रतापनगर थाना और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की खेप जब्त की। मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीनगर कॉलोनी से विरेंद्र सिंह और प्रहलाद सिंह को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 4452 नशीली गोलियां, 60 पत्ते नशीली दवाई, तथा 35 अवैध सिरप बरामद किए गए। दोनों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह ने किया। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच में जुटी है।
सूने घर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 7 दिसंबर : सवीना थाना पुलिस ने सूने घर में सेंधमारी कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामला 26 नवंबर 2025 का है, जब पीड़ित सागर खंडेलवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनके निवास प्लॉट नंबर 22 शांति हिल्स रम्या रिसॉर्ट के पास डाकनकोटड़ा में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर और तकनीकी जांच के आधार पर प्रकाश उर्फ गुबड़िया और दिनेश दोनों निवासी खेड़ा देवी धोल की पाटी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया जाना शेष है। पुलिस ने दोनों को पीसी रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
