मेवाड़ की धारा उदयपुर में 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज, आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के आशीर्वाद एवं परम पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी महाराज के प्रेरणा, आशीर्वाद एवं निर्देशानुसार आज 18 मई को प्रातः 5:30 बजे मनवा खेड़ा स्थित वीरवाल जैन समाज छात्रावास में 25 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ।
मीडिया प्रभारी एवं योग साधक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि उदयपुर में योग शिविर मुकेश पाठक पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी के मार्गदर्शन, मोहन सिंह शक्तावत भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी के निर्देशों में योगी अशोक जैन योग समन्वयक एवं पूरण सिंह राठौड़ वरिष्ठ योग शिक्षक द्वारा प्रार्थना, वार्मअप, सूर्य नमस्कार, खड़े होकर, बैठ कर, पेट के बल, पीठ के बल किए जाने वाले आसनों के अभ्यास के साथ मुख्य प्राणायाम का अभ्यास करवाए एवं लाभ तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
शिविर में गुलाब सिंह राव, उमेश माहेश्वरी, नरेश पालीवाल, अरविन्द बापना, हीरालाल सुथार, डॉ भूपेंद्र शर्मा, मनोहर सिंह राठौड़, देवीलाल चंदेल आदि योगाचार्य की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
योग शिविर में 53 से अधिक शिविरार्थियों  ने लाभ लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!