दो दिवसीय अखण्ड रामायण की हुई पुर्णाहूति
दिन भर रही भक्तों की भीड – महाआरती में उमडे भक्तगण
उदयपुर 27 जुलाई / शिव महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार को गंगोदभव कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली 20वीं कावड यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह के तहत महादेव धर्मोत्सव समिति की ओर से गंगु कुंड प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का रविवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, सुशील जैन , अलका मुंदडा, नरेन्द्र पालीवाल, मीना पालीवाल, समाजसेवी वरदीचंद चौधरी, दिनेश भटट्, जगदीश राज श्रीमाली, अनिल अग्रवाल, राजेश वैष्णव, यशवंत पालीवाल मनोहर चौधरी, समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा, मानसिंह हाडा, महेश भावसार, दिनेश मकवाना, उपस्थित भक्तगणों द्वारा राम दरबार की महाआरती कर पाठ की पूर्णाहूति की गई। महादेव धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मान सिंह हाडा ने बताया दो दिन तक पंडित पंडित ओम प्रकाश शर्मा, एडवोकेट उदय सिंह देवडा की टीम एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा 24 घंटे तक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ संगीतमय रामायण पाठ किया। दो दिनों तक मंदिर परिसर में भक्तों की भीड रही व आने वाले भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। सुनीता नागदा, जगत नागदा, सुरेश रावत, नरेश वैष्णव, देवेन्द्र बैरवा, जयंत ओझा, सुमित सेठ, कमल भावसार, , जितेन्द्र मारू, विजय वैष्णव, भरत शर्मा, पूर्व पार्षद जगदीश मेनारिया, प्रवीण औदिच्य, शेखर रावल, लोचन शर्मा, गोपाल कृष्ण रावल, पुरूषोतम पारासर, कृष्णकांत कुमावत, नवीन व्यास, ने दो दिनों तक रामायण पाठ में अपनी सेवाए दी।
भारत माता का पूजन व गंगा आरती आज : संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि कावड यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारेह के तहत सोमवार को बजरंग सेना मेवाड की ओर से सायं 5.30 बजे भारत का पूजन एवं गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड पर भव्य संगीतमय गंगा आरती की जायेगी।
