स्वदेशी अपनाओ पर आधारित रही द मॉरल शॉपी की एक दिवसीय एक्जीबिशन
उदयपुर। द मॉरल शॉपी की एक दिवसीय प्रदर्शिनी में वोकल फॉर लोकल पर आधारित रही। इसमें महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं के लिए प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत समाज सेविका राजश्री गांधी ,पिंकी जी मंडावत,रश्मि जी पगारिया द्वारा की गई । कार्यक्रम आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि प्रदर्शनी में 15 से 20 स्टॉल्स लगाई । मयूरा मेहता ने बताया कि प्रथम प्रयास में ही अच्छा रेस्पॉन्स देखा गया।विभिन्न अतिथि की उपस्थिति रही जिनमें माधुरी जैन,डॉ रेणु सिरोया,डॉ बलदीप कौर,दीप माला मेवाड़ा ,सुप्रिया खंडेलवाल, ऋतु मारू,किरण बाला किरण प्रमुख रहे। एक्जीबिशन में ज्वेलरी , बाथ…
