माही टॉक फेस्ट 4.0 का पोस्टर विमोचन, 23 से 25 जनवरी तक होगा आयोजन
जीजीटीयू में होगा आयोजन बांसवाड़ा, 12 जनवरी। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा एवं विश्व संवाद केंद्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले साहित्य, संवाद एवं कला के उत्सव “माही टॉक फेस्ट 4.0 – एकात्म भारत” के पोस्टर का विधिवत विमोचन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। प्रो. ठाकुर ने पोस्टर विमोचन करते हुए इसे अब तक का अनूठा आयोजन बताया और कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और वागड़ अंचल के युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा। युवा संवाद व सृजन का उत्सव: कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा…
