उदयपुर में पहली बार सजेगा “वन मेला-2026”
सज्जनगढ़ में 17 व 18 जनवरी को होगा आयोजन वन उत्पादों और जैव विविधता की होगी भव्य प्रस्तुति उदयपुर, 11 जनवरी। झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार वन विभाग की पहल पर “वन मेला उदयपुर-2026” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय वन मेला 17 व 18 जनवरी 2026 को ऐतिहासिक सज्जनगढ़, उदयपुर में होगा। मेले का उद्देश्य उदयपुर संभाग की समृद्ध जैव विविधता, वन उत्पादों एवं पारंपरिक जनजातीय ज्ञान से आमजन को परिचित कराना है। ‘वोकल फॉर लोकल’ को मिलेगा सशक्त मंच संभागीय मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री ने बताया कि यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री…
