उदयपुर में ‘पेडल टू जंगल–9’ की शानदार शुरुआत
वन संरक्षण व अंगदान का दिया जागरूकता संदेश उदयपुर। दक्षिण राजस्थान में वन संरक्षण एवं अंगदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित ‘पेडल टू जंगल–9’ अभियान के प्रथम चरण के तहत रविवार को ‘रश आवर राइड’ का भव्य आयोजन फतह सागर झील पर किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी एवं उदयपुर साइकिलिंग क्लब के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ, जिसमें WWF इंडिया एवं इनोसेंट स्ट्रीट फ्रेंड्स सोसायटी ने सपोर्टिंग पार्टनर्स के रूप में सहयोग किया। सुबह आयोजित इस साइकिल राइड को वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पित करते हुए मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव)…
