कार्बन ट्रेडिंग से मेवाड़ को मिलेगा हरित लाभ: ग्रीन पीपल सोसायटी, टेरीब्लू क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज़ व कार्बन रजिस्ट्री इंडिया की अहम बैठक उदयपुर में संपन्न
उदयपुर | 07 जनवरी। ग्रीन पीपल सोसायटी उदयपुर, टेरीब्लू क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज़ पुणे एवं कार्बन रजिस्ट्री इंडिया, नई दिल्ली की एक महत्वपूर्ण बैठक चुंडा पैलेस, उदयपुर में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से राजस्थान, विशेषकर मेवाड़ क्षेत्र की पंचायतों, ग्रामीणों एवं वृक्षारोपण से जुड़े समुदायों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ दिलाने की संभावनाओं पर मंथन करना रहा। बैठक की शुरुआत ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष श्री राहुल भटनागर के स्वागत उद्बोधन से हुई। इसके पश्चात श्री एस.एन. दवे एवं डॉ. सतीश शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोसायटी की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया…
