सामाजिक उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण – विधायक दीप्ति
-विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 का समापन -उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन उदयपुर, 4 जनवरी। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने माहेश्वरी युवाओं से आह्वान किया है कि समाज के युवा प्रशासनिक सेवाओं की ओर भी फोकस करें और युवा संगठन प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने में हर तरह से सहयोग करे। वे रविवार को यहां आरसीए ऑडिटोरियम में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में चल रहे जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही…
