जरूरतमंद बिटिया को झोली भर उपहार देकर मनाया नया साल
-महिला समाज सोसायटी का वार्षिक संकल्प उदयपुर, 3 जनवरी। महिला समाज सोसायटी ने साल 2025 का स्वागत बड़े धूमधाम से किया। इस विशेष अवसर पर सोसायटी की सदस्याओं ने एक साथ मिलकर न केवल नए साल की खुशियां मनाईं, बल्कि काम वाली बाई की बिटिया को शादी का जोड़ा व जरूरत की सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर अपने संकल्प को आगे बढ़ाया। सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं और यह आशीर्वाद दिया कि सालभर में जीवन में मिठास बनी रहे। समारोह के दौरान कामकाजी महिलाओं के स्वावलम्बन के अपने संकल्प के तहत उन्हें…
