फतहनगर की ’फतह एकेडमी से 13 खिलाड़ियों का रग्बी में राज्य स्तर पर चयन
फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी से आठवीं राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। फतह एकेडमी निदेशक अजय कुमार जैन के अनुसार बालक वर्ग में 6 एवं बालिका वर्ग में 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वर्तमान में सभी खिलाड़ी कुचामन सिटी, नागौर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। चयन की कड़ी में हर्ष लौहार, जयंत मीना, भाविन प्रजापत, देवेन जांगिड़, भव्य पालीवाल, पीयूष यादव, दिव्यांशी शर्मा, कशिश रेगर, ललिता रावत, ऊषांशी जैन, नव्या जैन, गुनगुन मेनारिया एवं काजल शर्मा का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। चयन…
