राजसमंद : रेलमगरा में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने रेलमगरा में किया शिविर का अवलोकन संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने किया खमनोर में आयोजित शिविर का निरीक्षण रेलमगरा में 1500 से अधिक तो खमनोर में 1 हजार से अधिक व्यक्ति हुए लाभान्वित राजसमंद, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान के तहत रेलमगरा पंचायत समिति स्तर पर फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1500 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए। सीएचसी रेलमगरा पर आयोजित शिविर का अवलोकन विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अवलोकन किया तथा शिविर में दी जा रही चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं को देखा। शिविर अवलोकन…
