देश भर के 250 ब्यूटी आर्टिस्ट व एक्सपर्ट 7 को उदयपुर में, हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला अधिवेशन होगा
-देश के कई नामी ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट आएंगे उदयपुर -पहली बार ब्यूटी व हेयर क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाएंगे उदयपुर। देश भर के ढाई सौ से ज्यादा ब्यूटी आर्टिस्ट व एक्सपर्ट 7 जनवरी को झीलों की नगरी में रहेंगे। यहां हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन में ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट क्षेत्र के जाने माने लोग उदयपुर आ रहे हैं जिनमें निर्मल रंधावा, हरीश भाटिया और सावियो जॉन परेरा जैसे नाम भी है। हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने यह जानकारी दी।…
