गोटिपुआ में भक्ति के साथ एक्रोबेट से रिझाया भगवान जगन्नाथ को
शिल्पग्राम उत्सव 2025 -हर प्रस्तुति ने उत्सव की ‘लोक के रंग-लोक के संग’ थीम को किया साकार उदयपुर। भक्ति और शक्ति दाेनों यानी करतब और आध्यात्म जुड़ जाए तो गोटीपुआ नृत्य बनता है। हर दर्शक यही सोच रहा था कि सभी नर्तकियां डांस कर रही हैं, लेकिन हकीकत में ये संपूर्ण स्त्री वेश धारण किए हुए लड़के हैं, यह जानकर सभी ने दांतों तले अंगुली दबा दी। हम बात कर रहे हैं शिल्पग्राम उत्सव में गुरुवार शाम मुक्ताकाशी मंच पर दी गई ओडिशा के शानदार गोटीपुआ नृत्य की। इस डांस में नर्तकियों के वेश में सजे-धजे नर्तकों ने जब भगवान…
