माहेश्वरी समाज का मकर संक्रांति महोत्सव 11-12 को
क्रिकेट और वॉलीबॉल की टीमों के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऑक्शन -छह विभूतियों को माहेश्वरी पावर आइकन्स अवार्ड उदयपुर, 7 जनवरी। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में 11-12 जनवरी को आरसी फायनेंशियल्स मकर संक्रांति खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि 11 जनवरी को बेडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता सुबह 8.30 बजे लवकुश स्टेडियम में होगी। 12 जनवरी को सुबह 7.30 बजे क्रिकेट, दोपहर 1.30 बजे वॉलीबॉल, 2 बजे महिलाओं की सितोलिया प्रतियोगिता तथा अपराह्न 4 बजे एथलेक्टिक्स प्रतियोगिताएं होंगी। यह सभी प्रतियोगिताएं फतह…