
कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे रहे श्रोता
शब्दों की फुलझड़ियो से रोशन हुआ दीपावली मेला बही वीर, हास्य, साहित्य की त्रिवेणी उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेला आज कवियों के काव्य पाठ के नाम रहा। नगर निगम प्रांगण में खचाखच भरे दर्शकों के बीच देश के प्रमुख कवियों ने काव्य पाठ से समा बांधा। दीपावली मेले में छठे दिन मशहूर कवियों की कविताओं ने उपस्थित दर्शकों को ढलती शाम से देर रात तक बांधे रखा। नगर निगम सांस्कृतिक समिति एवं मेला आयोजन समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि मेले में कवि सम्मेलन का शुभारंभ राजस्थान सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, लक्ष्यराज…