कोटड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार व विभाग कटिबद्ध
कोटड़ा ब्लॉक में 4106 संस्थागत प्रसव उदयपुर, 30 जून। जिले के दूरस्थ जनजाति बहुल कोटड़ा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है। कोटड़ा ब्लॉक में चालू वर्ष में 4106 संस्थागत प्रसव हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया कि कोटड़ा ब्लॉक में संस्थागत प्रसव को लेकर तथ्यात्मक जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई है। इसके मुताबिक कोटडा खण्ड में कुल 2297 संस्थागत प्रसव राजकीय चिकित्सा संस्थानों मे तथा 1809 संस्थागत प्रसव गैर सरकारी अस्पतालों मे लाईनलिस्ट हुए है तथा 2494 घरेलु प्रसव रिपोर्ट हुए हैं।…
