
जमीन के विवाद में चाचा ने अपने भतिजे की हत्या की
डूंगरपुर, 10 जून(ब्यूरो) ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा पाल के सामीतेड़ में एक चाचा ने जमीन के विवाद में अपने भतिजे के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस को लक्ष्मण पुत्र कालू कटारा उम्र 49 वर्ष ने रिपोर्ट देते हुए बताया की रविवार देर शाम को दूसरे नंबर के बेटे बादल कटारा उम्र 21 साल अपने दूसरे मकान में सोने गया था। वहां पर पहले से लक्ष्मण कटारा का छोटा भाई पंकज पुत्र कालू कटारा, हरिश पुत्र जीवा, नारायण पुत्र कालू, कालू पुत्र होमा सहित दो अन्य साथी मिलकर शराब पी रहे थे। इस पर सभी लोगों…