
श्रीमद् भागवत कथाः गौ माता मनुष्य जीवन के दोषों को दूर करती हैः अनुजदास महाराज
फतहनगर। ईंटाली बालाजी गौ धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन बुधवार को कथा प्रवक्ता संत अनुजदास महाराज ने कहा कि गौ माता औषधीय गुणों की खान है। कई प्रकार की बीमारियों का उपचार गौ माता के मूत्र से होता है। इतना ही नहीं गौ माता मनुष्य जीवन के दोषों का निवारण करती हैं। उन्होने कहा कि अपने धन से जो परमार्थ नहीं कमा सकते हैं वह धन धूल के समान है। आज मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज मुंगाना,रामसागर दास महाराज हमीरगढ़, महंत मुरली सागर दास महाराज भोपाल सागर आदि की गौ शाला एवं कथा स्थल पर पदरावणी…