
सीए बनकर देश निर्माण में भागीदार बनना हर विद्यार्थी का सपना : शिवम
दो दिवसीय सीए विद्यार्थी मेघा कान्फ्रेंस का समापन उदयपुर, 4 जून। भारतीय सीए संस्थान, बोर्ड ऑफ स्टडीज के तृत्वावधान में सिकासा उदयपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेघा कॉन्फ्रेंस अयति भविष्य का निर्माण का समापन हुआ। उदयपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक संचेती एवं शाखा अध्यक्ष रोनक जैन ने बताया कि दो दिवसीय मेघा कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अरविन्दार सिंह ने ‘तैयारी जीत की’ विषय के साथ विनर बनने के अनुभव साझा किए। द्वितीय सत्र में अमृतसर से आई सीए आंचल कपूर ने विद्यार्थियों को जीएसटी कानून की मूलभूत जानकारी दी और…