डूंगरपुर, 06 जून, ब्यूरो। ज़िले के बिछीवाड़ा थाने क्षेत्र के एनएच 48 के आमझरा के पास दो अलग अलग बाइको जा रहे चार दोस्तो की बाइक वापस भीड़ गई। हादसे में एक युवक मौत हो गई। जबकि तीन बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। जिनका ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले कुंवेडिया कनबई गांव निवासी राहुल पुत्र बंशीलाल वरहात, गणेश पुत्र बंशीलाल गमेती,अजीत पुत्र विक्रम गमेती और सुनील पुत्र कुरीचंद खराड़ी चारो दो अगल – अगल बाइक से एनएच 48 हाईवे से शेरवाडा से आमझरा की जा रहे थे। रास्ते में बौखला गांव के निकट दोनों बाइक वापस भिंडत हो गई। हादसे में चारो युवक घायल हो गए। सूचना मिलन पर मौके पर 108 पायलट भंवर परमार ईएमटी जगदीश गरासिया व कल्पेश डामोर और भवर लाला परमार मौके पर पहुंचे तथा घायलों को लेकर पहले बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे जहा चारो युवको को डूंगरपुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद सुनील मृत घोषित कर दिया। वही 3 युवको जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
2 बाईको सवार चार दोस्तों बाइक वापस भिड़ी, एक मौत, तीन घायल, एनएच 48 के आमझरा पास हुआ हादसा
