सीमेंट कंपनी का सप्लायर बताकर ऐंठे 2.8 लाख, आरोपी रिमांड पर

उदयपुर, 09 अप्रैल। खुद को प्रतिष्ठित सीमेंट कम्पनी का सप्लायर बताकर सस्ती सीमेंट बेचने के बहाने 2 लाख रुपए की ऐंठने के आरोपी को अंबामाता थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपी को 14 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
अंबामाता थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नालंदा बिहार निवासी राजीव कुमार उर्फ रवि कुमार पुत्र ब्रह्मदेव चौधरी को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ वंडर सीमेंट लिमिटेड के प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता शोभागपुरा निवासी सत्येंद्र दवे ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। बताया गया कि परबतसर, नागौर निवासी रामनिवास उनकी कंपनी के स्थायी ग्राहक हैं। रामनिवास ने अपने स्कूल भवन निर्माण के लिए सीमेंट के लिए 30 मार्च को डीलर से संपर्क किया था। रेट ज्यादा लगने पर उन्होंने ऑनलाइन जानकारी ली। जहां सीमेंट सप्लायर के नाम से एक नम्बर पर बात की। कॉल उठाने वाले ने उन्हें पवन मिश्रा से बात करने के लिए कहा। पवन ने प्रति बैग 201 रुपए कम करके रेट बता दी। जिस पर रामनिवास से उसने बताए खाते में 2 लाख 8 हजार रुपए जमा करवा लिए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि राजीव ने ही खुद को पवन बताकर बातचीत की और धोखाधड़ी की थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!