बोहरा समुदाय ने मनाई ईद

उदयपुर, 09 अप्रैल.  रमजान के मुकद्दस महीने के पूरा होने पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने मंगलवार को ईद मनाई। अलसुबह ईद की विशेष नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी। इसके बाद दिन भर बधाइयों और जश्न का माहौल बना रहा।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि मंगलवार सुबह उदयपुर के रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोइयदपुरा, चमनपुरा, खारोल कॉलोनी, पुलां, खानपुरा और खांजीपीर में ईद उल फितर की नमाज के बाद मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ की गई। ईद की नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिल कर बधाइयां दी। घरों पर दिन भर सेवइयों से मुंह मीठा करवा कर ईद की बधाइयों का दौर जारी रहा। ईद को लेकर बच्चों में भी विशेष उत्साह नजर आया। नए परिधानों के साथ मोहल्लों में लगे चकरी-डोलरों पर बैठकर उन्होंने मेले का आनंद उठाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!