पीएफसी एज्यूकेशन का 17वां केम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव आयोजित

शानदार सफलता-केप्सीटेक ने एसीसीए छात्रों को दिए सुनहरे अवसर, पैकेज ने बनाया रिकॉर्ड
उदयपुर, 5 अप्रेल। पीएफसी एयूकेशन ने एक बार फिर करियर बिल्डिंग की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपने 17वें केम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का भव्य आयोजन किया। इस बार पीएफसी के इन-हाउस एम्प्लॉयर केप्सीटेक ने हमारें एसीसीए सेंटर पर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया और छात्रों को इंटरव्यू के ज़रिए सिलेक्ट किया।
पीएफसी एज्यूकेशन की निदेशक मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि केप्सीटेक की ओर से इंटरव्यू लेने पहुंचे आनंद सोनी, हुपेन्द्र सिंह, और विजय गांधी ने छात्रों की स्किल्स, कॉन्फिडेंस और नॉलेज का गहराई से मूल्यांकन किया। छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और केप्सीटेक में सेलेक्ट हुए।
पीएफसी एज्यूकेशन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि जब से संस्थान की शुरुआत हुई है, तब से हर 3 महीने में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है। जहां आम छात्रों के मन में होता है सवाल की “जॉब मिलेगी या नहीं? वहां पीएफसी एयूकेशन गर्व से कहता है कि “हमें तो अब स्टूडेंट्स कम पड़ रहे हैं।
अब तक पीएफसी केम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव के ज़रिए एसीसीए कंप्लीट कर चुके स्टूडेंट्स को 3 लाख से 6 लाख तक के पैकेज पर इंटर्न के रूप में हायर किया जा चुका है,वहीं फ्रेश एसीसीए क्वालिफायर्स को सीधे 8 लाख से 12 लाख के पैकेज पर हायर किया गया है और ये सभी सेलेक्शन पीएफसी के माध्यम से हुए हैं।
हमारा मिशन है कि पीएफसी से पढ़ने वाला हर छात्र सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि एक डिग्निटी भरा करियर भी लेकर निकले। केप्सीटेक जैसे एम्प्लॉयर के साथ मिलकर हम छात्रों को इंटरनेशनल लेवल पर जॉब रेडी बना रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!