उदयपुर, 11 मई : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के भोईयों की पंचोली से 17 वर्षीय किशोरी के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस के अनुसार दिव्या भोई पुत्री गंगाराम भोई 10 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने दिव्या की पहचान जारी करते हुए आमजन से सहयोग की अपील की है। दिव्या की उम्र 17 वर्ष 6 माह है, रंग सावला, कद लगभग 4 फीट 5 इंच है। वह पीले रंग की टी-शर्ट और काली जींस पहने हुए थी। बाल लंबे हैं। परिजनों व पुलिस को आशंका है कि वह कहीं भटक गई है या किसी के साथ गई हो सकती है। यदि किसी को भी किशोरी के बारे में कोई जानकारी मिले तो प्रतापनगर थाना (0294-2490499), पुलिस कंट्रोल रूम (0294-2414600) या पुलिस अधीक्षक कार्यालय (0294-2415133) पर तुरंत सूचित करें। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
17 वर्षीया किशोरी लापता, पुलिस ने जारी किया सर्च अलर्ट
