जिले में नए भर्ती 17 शारीरिक शिक्षकों को पदस्थापन

-दस को लगाया नोन टीएसपी और सात को टीएसपी क्षेत्र में
उदयपुर। शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद विकल्प पत्र के आधार पर जिले में विद्यालयों में रिक्त पदों पर 17 शारीरिक शिक्षकों को प्रोब्रेशनर ट्रेनी के रूप में दो वर्ष के प्रोकेबेशन पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक शिक्षा अध्यापक (शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय) के पद पर नियक्ति के लिए गत दिनों काउंसलिंग की गई थी। इसके आधार पर विद्यालयों में रिक्त पदों पर उनकी मासिक नियत पारिश्रमिक 23700 रुपए प्रतिमाह पर नियुक्ति की गई।
उन्होंने बताया कि नवनियुक्त 17 शारीरिक शिक्षकों में से नोन टीएसपी क्षेत्र में पिंकी कुमारी अहीर को राबाउप्रावि बोयणा मावली, अरविंदसिंह राजावत राउप्रावि झंझेला मावली, गुंजन रावत को राउप्रावि मोटा भीलवाड़ा बड़गांव, रिंकू राठौड़ को राउप्रावि मंदेरिया वल्लभनगर, भूपेंद्र जाट को राउप्रावि रतनपुर की सराय वल्लभनगर, राजवीरसिंह राठौड़ को राउप्रावि मानखंड मावली, भपूेंद्रप्रताप सिंह को राउप्रावि कापरियों का खेड़ा भींडर, मनोहर मीणा को राबाउप्रावि पलाना कला मावली, दीपककुमार गुसर को राउप्रावि दुधालिया मावली, दीपक वीरवाल को राउप्रावि नाहरपुरा भींडर में नियुक्त किया है। इसी तरह टीएसपी क्षेत्र में प्रेमवंदन चौहान को राउमावि धारवान फलासिया, चंदा कुमारी चौबीसा को राउमावि केजड़ सराड़ा, प्रियंका सालवी को राउमावि बायड़ी खेरवाड़ा, विनोदकुमार सालवी को राउमावि झांझरी नयागांव, रामाराम गरासिया को राउमावि खाम कोटड़ा, धमेंद्रकुमार चौबीसा को राउप्रावि मानावतफला लसाड़िया और जितेंद्रकुमार मीना को राउप्रावि सोदरफ कोटड़ा में नियुक्त किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों को पदस्थापित स्थान पर आगामी 29 सितम्बर तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा। कार्यग्रहण नहीं करने पर उनके नियुक्ति आदेश स्वत: ही निरस्त माने जाएंगे। परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण अवधि में इनकी राज्य बीमा की कटौती नहीं होगी और इस अवधि को वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए गणना योग्य नहीं माना जाएगा लेकिन इस अवधि में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कटौतियां की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!