सिलाई एवं कौशल विकास पर आधारित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

उदयपुर.महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो क्षेत्रीय केन्द, उदयपुर के द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत 15 दिवसीय सिलाई एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आगाज हुआ। इस प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति की 30 महिलाएं भाग ले रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डॉ. अरविन्द वर्मा थे। कार्यक्रम के आरम्भ में अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ. आर. एस. मीणा, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बी. एल. मीना, क्षेत्रीय केन्द्र प्रमुख ने अपने उद्बोधन कहा कि हमारे केन्द्र के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित कर चुके हैं और उन प्रशिक्षण के कारण आज अनुसूचित जाति की कई बहनें अपने परिवार की आय में योगदान दे रही है अतः आप सभी आप पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण ले और कुछ नया सीखें और एक सफल उद्यमी के रूप में अपने आप को पेश करें।  मुख्य अतिथि डॉ. अरविन्द वर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास आय का स्रोत बढ़ाने और स्वयं को समाज में खड़े रहकर जीना सिखाएगा। इस प्रकार के प्रशिक्षण का  उद्देश्य कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण से महिलाएं अपने परिवार की आय लगभग डेढ़ गुना बढ़ा सकती है। यह प्रशिक्षण डॉ. लतिका व्यास प्रोफेसर गृह विज्ञान, प्रसार शिक्षा निदेशालय की देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है। अन्त में डॉ. रोशन लाल मीणा (वरिष्ठ वैज्ञानिक) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों सहित सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री उन्नीकृष्णनन नायर एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!