-राजेश वर्मा
उदयपुर, 5 मई। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और हम सब मिलकर कह चुके है कि सरकार जो उचित समझे वह कदम उठाने चाहिए क्योंकि इस प्रकार की घटना को अंजाम देना कोई मामूली बात नहीं है। आज तो देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं और सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब मिलना चाहिए।
वे सोमवार को उदयपुर प्रवास के दौरान पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पायलट ने कहा कि बिना समय खोए सरकार को अपने सब साधन, इंटेलीजेंस इन्पुट्स आदि इकट्ठा करके जो भी तैयारी करनी है उसे पूरा कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के अंदर अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल के दौरान जब हिंदुस्तान की संसद पर आक्रमण हुआ था उस समय नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी ने सदन के पटल पर कहा था कि भारत की संसद पर जो हमला किया है वह लोकतंत्र पर हमला है और उस समय कांग्रेस ने वाजपेयी सरकार को पूरा समर्थन दिया और जवाब कार्रवाई के लिए उनको ताकत देने का काम किया था।
भाजपा की कभी भी खिसक सकती है एक बैसाखी : भाजपा के कांग्रेस पर हमले के जवाब में पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग 300 पार 400 पार की बात करते थे वो आज 240 पर अटक गए हैं। यह कम लोग इस बात को जानते हैं कि ये दो बेशाखियां नितिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू में से जिस दिन एक भी खिसक गई तब कुछ भी हो सकता है। पायलट ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि डेढ साल के कार्यकाल में राजस्थान में नौकरियों और भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में अब तक छोटे मोटे लोगों को पकड़कर छोड़ दिया। प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए। यहां पर अफसरशाही हावी है। जो वायदे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाए जिससे लगता है कि सरकार भी दबाव होगा। लेकिन कांग्रेस पार्टी जो कि प्रमुख विपक्षी दल है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने संगठन को और मजबूत करें, उस दिशा में लगातार काम चल रहा है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति कहीं कमजोर नहीं है। हर गांव ढाणी में कांग्रेस का समर्थक वोटर मौजूद है। आज हम सत्ता में नहीं है और सरकार नहीं बना पाए लेकिन वे 70 विधायक जीतकर आए हैं और अच्छा परमफार्मेंस रहा है। यहां पर हर पांच साल में सरकार बदलती है। संगठन में प्रदेश के नेता एकजुटता से काम कर रहे हैँ। उदयपुर संभाग में कांग्रेस का विशेष ध्यान है। कांग्रेस पार्टी देश में जिलाध्यक्षों को ताकतवर बनाने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने देश में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को दिल्ली बुलाया था।
जुमला नहीं, जातिगत जनगणना कार्यक्रम पूरी तैयार से लेकर आएं : पायल ने कहा कि भाजपा को जुमला देने की बहुत पुरानी आदत है। महिला आरक्षण का जुमला दिया था लेकिन कब लागू होगा इसका किसी को पता नहीं है। अब जातिगत जनगणना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना पारदर्शिता के साथ हो। कांग्रेस इस मांग को बहुत लंबे समय से उठा रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा में साफ कहा था कि देश का एक्स-रे होना चाहिए। कांग्रेस का मकसद है कि देश में किन हालात में परिवार रह रहे हैं। उनकी शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, योजनाओं का लाभ लेने वालों का डेटा हमारे पास हो। डेटा होगा तो हम उनकी भागीदारी सुनिश्चत कर सकेंगे। कांग्रेस चाहती है कि मोदी सरकार समय सीमा बांधकर जातिगत जनगणना के कार्यक्रम को पूरी तैयारी से लेकर आए। वंचित रह गए लोगों तक हम पहुंच जाएंगे। इसलिए यह जनगणना होनी चाहिए। भाजपा ने पिछले 11 साल से लगातार इसका विरोध किया था। वे नारे आज भी याद हैं कि बंटोगे तो कटोगे, यह भाजपा बोलती थी।
आमजन को सोचना होगा कैसी राजनीति व नेता चाहते : बाप विधायक के रिश्वत लेते पकड़े जाने पर सचिन पायल ने कहा कि राजस्थान में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। आमजन को सोचना होगा कि किस तरह की राजनीति और नेता हम प्रदेश में चाहते हैं।