123 बच्चों ने भरे स्वतंत्रता के रंग

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना की ओर से आयोजित किड्स ड्राइंग कंपीटीशन में 123 बच्चों ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष कुणाल भटनागर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही अपने देश के प्रति सम्मान व देशभक्ति का भाव लाना था। कार्यक्रम की संयोजिका का सुरभि खत्री ने बताया कि बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह था और 5 वर्ष से 12 साल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक स्वतंत्रता दिवस की थीम पर पेंटिंग्स बनाई। इस अवसर पर रोटरी क्लब पन्ना संरक्षक भानुप्रताप सिंह चार्ट सेक्रेटरी नीरज बोलिया, ओम शर्मा, स्मिता बैराठी आदि मौजूद थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर डीएसपी चेतना भाटी व एस आई ए आर टी डिप्टी डायरेक्टर आशा मंडावात थे। कार्यक्रम का संचालन तारिका भानुप्रताप ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!