उदयपुर। उदयपुर के 12 खिलाड़ियों का चयन तीसरा राजस्थान स्टेट थांग था चैंपियनशिप 2025 के लिए किया गया है, जो 12 से 13 अक्टूबर तक हिडोंन सिटी, करौली में आयोजित होगी।
उदयपुर थांग था एसोसिएशन के सचिव हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि थांग था मणिपुर का पारंपरिक (ज्तंकपजपवदंस) मार्शल आर्ट है, जो अब पूरे भारत में लोकप्रिय हो रहा है। इस खेल को राजस्थान सरकार ने अपने बजट में शामिल किया है और यह खेल साई (ै।प्), खेलो इंडिया तथा एस.जी.एफ.आई (ैळथ्प्) से मान्यता प्राप्त है।
राजस्थान थांग था एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर के पूजा मेघवाल, डिम्पल जैन, साकेत सांवरिया, मनीष सालवी, अभिजय गर्ग, चेतन मेहता, विकास सालवी, शिवांश पालीवाल, महेश सोनवाल, यश गमेती, हेमंत सालवी और दक्ष खनिवाल का चयन किया गया। टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन आगामी नेशनल थांग था चैम्पियनशिप, जो गोवा में आयोजित होगी, के लिए किया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन पर खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा सभी के उज्ज्वल प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं।
उदयपुर के 12 खिलाड़ी खेलेंगे पहली बार थांग था मार्शल आर्ट
