आज सम्मेदशिखर पर निकलेगी शोभायात्रा
उदयपुर। जेएसजीआईएफ मेवाड रिजन के तत्वावधान में आयोजित सकल जैन समाज की 12 दिवसीय श्री सम्मेद शिखर जी की धार्मिक तीर्थ यात्रा आज नोवें दिन संघ मे शामिल तीर्थयात्रियों ने आज तड़के 2 बजे भोमिया जी दर्शन कर पार्श्वनाथ भगवान के जयकारे लगाकर यात्रा प्रारंभ की गौत्तम स्वामी टुंक, कुन्थुनाथ जिन टुंक,शाश्वत जिन श्री ऋषभानन प्रभु ,पार्श्वनाथ टूंक करते हूए जलमंदिर होकर चन्द्र प्रभ जिन टुक, आदिनाथ टुक,अभिनन्दन जिन टुक,पध्दप्रभ जिन टुक,महावीर स्वामी जिन टुक,आदि टुक कर अपने आप को धन्य किया।
मेवाड़ रिजन के चेयरमैन अनिल नाहर ने तीर्थयात्रियों ने आज नोवंे दिन आज पवित्र पहाड़ की यात्रा की,जिसमें यात्रियों ने अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार विभिन्न जिन टोंको के दर्शन,आराधना कर अपने आप को धन्य किया। नाहर ने बताया कि 20 तीर्थंकरों के निर्वाण की पुण्य धरा पर 9 किलोमीटर की चढ़ाई 9 किलोमीटर की परिक्रमा 9 किलोमीटर पुनः वापसी इस प्रकार कुल 27 किलोमीटर की यात्रा कर विभिन्न टुंको के दर्शन, पुजा अर्चना, एवं आराधना करने से सारे पापों का क्षय हो जाता है साधना आराधना,तप संयम से आगे के कई भव तर जाते हैं।
भोजन कमिटी संयोजक प्रकाश कोठारी एवं गुणवंत वागरेचा ने बताया कि पहाड़ यात्रा पर जाने वाले सभी तीर्थ यात्रीयो के लिए जलमंदिर पर नवकारसी रखी गयी।
कमिटी संयोजक टीनू मांडावत एवं रमेश सिंघवी बताया कि जैन आस्था का सर्वाेच्च केन्द पर यात्रियों ने तलेटी पर पहुँचे जहां पर थकान दुर करने के लिए गन्ने का रस, सोफ,लोंग कालीमिर्च,निम्बू आदि का पानी पीकर ताजगी का अनुभव किया ।
आवास कमिटी संयोजक विजय सिशोदिया ने बताया कि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन,पुर्व विधान सभा अध्यक्ष शांति लाल जी चपलोत,संघपति शांतिलाल वेलावत,संघपति महावीर चोधरी, श्रमण संघ महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पहाड़ यात्रा की एवं आवास स्थल पधार कर विश्राम किया।
सचिव महेश पोरवाल ने बताया कि कल प्रातः श्री सम्मेद शिखर जी तलहटी पर एक भव्य शोभयात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड एवं सभी पुरुष तथा महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस में साथ चलेगी।
12 दिवसीय धार्मिक यात्रा नोवें दिन श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रियों ने 27 किमी. पहाड़ यात्रा की
