(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, गोदावरी धाम शिव मंदिर जीणोद्धार के तहत गोदावरी धाम पर प्रस्तावित गोदावरी शिव मंदिर का 11 वां शिला पूजन आचार्य प्रभा शंकर त्रिवेदी एवं गणेश लाल व्यास के सानिध्य में संपन्न होगा। गोदावरी धाम निर्माण समिति के मीडिया प्रभारी हसमुख पानेरी ने बताया कि पंचायती महा निर्वाणी अखाड़ा के हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज कटावला मठ चावंड के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। 11 वें शिला पूजन में कुल 25 यजमान अपने जोड़ों के साथ हवन कुंड में आहुति समर्पित करेंगे। मंदिर विकास समिति के प्रकाश कलाल, भरत कलाल, शंकर पंचाल एवं बदामी लाल सुथार ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे यजमान श्री सम्मान, 9:00 बजे संत का आशीर्वचन एवं 9:30 पर हवन पूजन एवं शिला पूजन का कार्यक्रम संपादित किया जाएगा। दोपहर बाद महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है। गोदावरी मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बुधवार की देर शाम समारोह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान किया गया।