इज्तेमाई शादी में 11 जोड़ों ने कबूल किया एक-दूसरे का साथ

उदयपुर। शबाब अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से रविवार को पहला सुन्नी आम इज्तेमाई शादी का आयोजन मुल्लातलाई मस्जिद के पास स्थित चिश्तिया पब्लिक स्कूल ग्राउंड में किया गया जिसमें 11 जोड़ों ने एक-दूसरे का साथ कबूल किया।
    इज्तेमाई शादी को लेकर सुबह 11 बजे मुल्लातलाई स्थित छीपा कॉलोनी नौहरे से बारात रवाना होकर चिश्तिया पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर पहुंची। जहां कार्यक्रम का आगाज मौलाना आरिफ अकबरी ने कलामे पाक की तिलावत से किया व इज्तेमाई शादी में शामिल सभी 11 जोड़ों का निकाह बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद इस्हाक अकबरी ने पढ़ाए।
       मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि जयपुर सुन्नी दावते इस्लामी के निगरां सय्यद मोहम्मद कादिर ने अपने बयान में कहा कि शादी पर फिजूल खर्ची से बचना चाहिए साथ ही यहीं रुपया बच्चे-बच्चियों की दीनी व दुनियावीं तालीम पर खर्च करने की जरुरत है, बच्चों की पढ़ाई के लिए हाॅस्टल,  काॅलेज बनाए जाएं, अस्पताल बनाए जाए। साथ ही सय्यद मोहम्मद कादिर ने सभी जोड़ों व शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप को मुबारकबाद दी व देश में अमन, चैन व सलामती की दुआ की।
      इस अवसर पर शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप के आजाद हुसैन, अब्दुल र‌ऊफ, सय्यद शादाब अली, इदरीस डायर, शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी, नवाब अली सहित ग्रुप के सदस्य, मस्जिद कमेटी सहित समाज के मौतबिरान लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आसिफ छीपा ने किया। सय्यद शादाब अली ने सभी का शुक्रिया अदा किया। आजाद हुसैन शैख ने सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!