(प्रतीक जैन)
स्काउट गाइडों ने किया सुरक्षा से संबंधित अभ्यास
खेरवाड़ा,स्थानीय एक्सीलेंट पब्लिक सेकंडरी स्कूल गोदावरी के प्रिंसिपल रविंद्र रावल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे देश के वीर सैनिकों को साहस प्रदान करने के लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा सामुहिक 108 महा मृत्युंजय मंत्र एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं प्रार्थना की गई कि बॉर्डर पर जो हमारे सैनिक पाकिस्तान से लड़ रहे हैं भगवान उनकी रक्षा करें एवं उन्हें ओर अधिक ताकत प्रदान करें कि वह पाकिस्तान और आतंकवाद का खात्मा कर सके। स्काउट गाईड प्रभारी निकुंज नायक ने आपात स्थिति में हमको किस प्रकार से स्वयं की व आस पास के लोगो की रक्षा करनी है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। घायलों को कैसे सहायता करनी है कैसे उन्हें सुरक्षित करना के बारे में स्काउट के छात्रों ने प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा रात्रि में जब भी ब्लैक आउट किया जाता है तुरंत हम सभी को घर की सभी लाइट बन्द करनी है एवं सुरक्षित स्थान पर चले जाना है। अंत मे विद्यालय के छात्रों द्वारा जय हिन्द के नारे लगाए गए एवं प्रार्थना की गई भगवान देश के यशस्वी तेजस्वी सैनिकों को और अधिक बल देवें और अधिक ताकत प्रदान करें जिससे भारत यह विजय प्राप्त करें।
छात्रों द्वारा सामुहिक रूप से 108 महा मृत्युंजय मंत्र एवं हनुमान चालीसा का पाठ
