उदयपुर, 16 जुलाई। जिला कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को राजस्थान अधीनस्थ सेवा मंत्रालयिक कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 10 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत करने के आदेश जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा जारी किए गए। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पदोन्नत होने वालों में भारत सिंह राठौड़, प्रभुदास वैरागी, फिरोज हुसैन, अब्दुल अयाज, सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत, वासुदेव व्यास, नेहा सिसोदिया, राजेन्द्र सिंह राणावत, अक्षय कोठारी और नाज़िया परवीन शामिल हैं।
जिला कलेक्टर कार्यालय में डीपीसी बैठक सम्पन्न, 10 कार्मिकों को को मिली पदोन्नति
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                