खेरवाड़ा,पीएम श्री रा उ मा वि छाणी मे विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य केंद्र छाणी के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं टीम ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही खेरवाड़ा से दंत एवं नेत्र चिकित्सक ने भी छात्रों की आंखों एवं दातों की जांच की। शिविर में चिकित्सक सावन मीणा, विक्रम कलाल, फार्मासिस्ट जितेन्द्र जैन उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जयकृष्ण रावल ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रभारी नितिल जैन ने किया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
