वी फाउंडर सर्कल स्टार्टअप और निवेशक सम्मेलन राजस्थान में
अब छोटे शहरों में भी होगा टेलेंट और आईडिया का चयन राजस्थान के पांच शहरों में हो रहा है वी फाउंडर सर्कल का स्टार्टअप मीट
उदयपुर। वी फाउंडर सर्कल एक ऐसी यात्रा पर है जो स्टार्ट अप फाउंडर्स , इन्वेस्टर्स और इनके बीच के तंत्र को संचालित करने वाले समूह को आपस में जोड़कर इस अनुभव को बड़े शहरों से छोटे शहरों की तरफ ले जाने में प्रयासरत है। एंजल इन्वेस्टमेंट के कार्यक्रम अभी तक दिल्ली मुंबई बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में सुनने में आते रहे है लेकिन वी फाउंडर सर्कल ने यह बीड़ा उठाया कि अब ये सफर छोटे शहरों में भी टेलेंट और आइडिया को एक प्लेटफार्म देगा , हर राज्य के मुख्य शहरों में इन्वेस्टर मीट के साथ स्टार्ट अप के बीच की कड़ी बने इस दिशा में कार्य किया जाएगा।
वी फाउंडर सर्कल का लक्ष्य है कि भारत के सौ शहरों में स्टार्ट अप करने के इच्छुक लोगों में जागरूकता लाएं कि कैसे स्टार्ट अप के माध्यम से अपने कार्य में विकास के साथ साथ वो देश की प्रगति में भी हिस्सेदार बन सकते है , जो भ्रम और भ्रांतियां समाज में एंजल इन्वेस्टर को लेकर फैली है उन्हें दूर कर एक प्रगतिशील सोच की स्थापना करना इस समूह का मुख्य उद्देश्य है।
फाउंडर गौरव सिंघवी का कहना है कि
वी फाउंडर सर्कल एक अनुभवी संस्था है जिसमें हर महीने लगभग तीन सौ से चार सौ कंपनी स्टार्ट अप के तौर पर आती है उसमें से तीन से चार कंपनियों का चयन आगे के लिए किया जाता है , इस कारण असफल होने की गुंजाइश कम हो जाती है। संस्था का उद्देश्य लोकल इन्वेस्टर और स्टार्टअप
के बीच एक ऐसा तंत्र स्थापित करना है जो सरल और सहज तरीके के इस प्रगतिशील कार्य में सहायक हो सके।
इसी कड़ी में राजस्थान के पाँच शहरों में ये कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है दो सितम्बर को कार्यक्रम उदयपुर में , तीन को जोधपुर में , चार को भीलवाड़ा , पांच को कोटा व् छह और सात को जयपुर में।