सोने-चांदी में तेजी के बावजूद लाईटवैट ज्वैलरी ने की धनतेरस पर रही मांग

सोजतिया ज्वैलर्स पर खरीदारी के ग्राहकों को करना पड़ा घंटों इन्तजार
उदयपुर। सुख समृद्धि,सोभाग्य एवं आरोग्य का आशीर्वाद बरसानें का पर्व होता हैै धनतेरस। आज के दिन महालक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर एवं आरोग्य की देवी धनवन्तरी की पूजा होती है और इसी पूजा में प्रभु को सोने व चंादी की ज्वैलरी अर्पित कर उन्हें धारण कराने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
निदेशक डाॅ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि आज धनतेरस पर ग्राहको ने सोजतिया ज्वैलर्स पर पूरे उत्साह के साथ सोने व चंादी के सिक्के व सोने-चंादी की ज्वैलरी खरीदी, हालंाकि गत वर्ष की तुलना में सोने-चंादी के भाव आसामन छू रहे है लेकिन फिर भी ग्राहक उत्साहपूर्वक खरीदारी करते हुए देखे गये। ग्राहको का मुख्य आकर्षण लाईटवैट ज्वैलरी पर रहा और आज इनकी डिमांड काफी रही। दीपावली की शुरूआत धनतेरस से होती है। आज ग्राहकों ने लाईटवैट ज्वैलरीमें  नेकलैस, चुड़िया, चेन, अंगुठी, ईयरिंग की जमकर खरीदारी की।
उन्होंने बताया कि सोजतिया ज्वैलर्स पर चंादी के सिककों का वर्चस्व रहा। सोजतिया मार्का के चंादी के शुद्ध 999.9 प्रतिशत के सिक्के खूब बिेके। जहां हाॅलमार्क चंादी की पायल में फैंसी,जोधपुरी, आगरा, मुबंई की पायल आदि को खरीदने में युवतिया काफी आगे रही,ये पायल उनके आकर्षण का केन्द्र रही वहींे अनेक ग्राहको ने ईटालियन ज्वैलरी में चेन,बे्रसलेट,कड़ा, अंगूठी, ईयरिंग, चेन आदि ज्वैलरी खरीदने में रूचि दिखाई।  प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी ग्राहकों को अपनी बारी का इन्तजार करना पड़ा।
आज धनतेरस के शुभ मुहूर्त में ग्राहको ने अपनी पहले से बुकिंग ज्वेलरी की डिलीवरी ली, वही अन्य ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। उन्होंने कहा की  हॉलमार्क युक्त पायल ,बर्तन तथा मूर्तियों का एक बेहतरीन कलेक्शन ग्राहकों ने खरीदा। उन्होंने कहा की सोजतिया पर सबसे रीजनेबल तथा फिक्स्ड मेकिंग चार्ज के कांसेप्ट से ग्राहक विश्वास के साथ बिना बारगेनिंग किए अपनी मनपसंद ज्वेलरी की खरीद रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!