सचिन पायलट ने डॉ. गिरिजा व्यास को दी श्रद्धांजलि, कहा—”वे एक प्रेरणास्रोत थीं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दी”

उदयपुर, 4 मई २०२५। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री सचिन पायलट ने आज शाम 7:30 बजे उदयपुर स्थित दैत्य मगरी स्थित आवास पर जाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने डॉ. व्यास के राजनीतिक, सामाजिक और महिला उत्थान से जुड़े योगदान को अत्यंत भावुक स्वर में याद किया।
सचिन पायलट ने कहा, “डॉ. गिरिजा व्यास केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचार थीं। वे उन महिलाओं में से थीं, जिन्होंने राजनीति के कठिन दौर में भी न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया। उनका व्यक्तित्व, संघर्ष और सेवा की भावना आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा है।”
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता श्री पंकज कुमार शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता, अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ. व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शामिल रहे—पूर्व केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, वरिष्ठ नेता डॉ. चंद्रभान सिंह, राज्य सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व संभागीय आयुक्त डॉ. राजेंद्र भट्ट, तथा संत समाज से महंत कैलाश शर्मा, संदीप बेनीवाल सभी ने एक स्वर में डॉ. व्यास के कार्यों को याद करते हुए उन्हें “जनसेवा और नारी चेतना की प्रतीक” बताया।
डॉ. गिरिजा व्यास का जीवन भारतीय राजनीति में महिला नेतृत्व का एक स्वर्णिम अध्याय रहा है, और उनकी स्मृति सदैव समाज के हर वर्ग के लिए एक आदर्श बनी रहेगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!