उदयपुर। एक ओर वनों की समुचित सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है वहीं दूसरी ओर वनावरण घनत्व में वृद्धि हेतु वृहद स्तर पर वृक्षारोपण हमारी आवश्यकता है। इसी सोच के साथ एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की एक सीएसआर पहल एचजी ग्रीन ड्राइव के तहत उदयपुर में कैलाशपुरी ग्राम पंचायत के मटाटा गांव में सामुदायिक वृक्षारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया।
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के महाप्रबंधक राकेश भारद्वाज ने वृक्षारोपण को सामाजिक कार्यों मे सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए वृक्षारोपण एचजी ग्रीन ड्राइव पहल की शुरुआत की। वृक्षारोपण में ग्रामीणों और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटाटा के विद्यार्थियों द्वारा 60 से ज्यादा गुलमोहर के पेड़ लगाए गए। प्रत्येक पौधे को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। यह पहल न केवल वृक्षारोपण पर केंद्रित है, बल्कि स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्येक पौधे को ग्रामीणों और विद्यार्थियों द्वारा अपनाया गया।
वरिष्ठ प्रबन्धक आयुष माहेश्वरी ने बताया कि इस पहल का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन एचजी फाउंडेशन द्वारा सहयोगी संस्था मोइनी फाउंडेशन द्वारा निष्पादित किया गया है। वृक्षारोपण का आयोजन मटाटा गांव में किया गया, जिसे एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने अपनी अन्य पहल एचजी केयर एडॉप्शन ऑफ विलेज प्रोग्राम के तहत गोद लिया है। वृक्षारोपण के दौरान सरपंच नारायण गमेती, स्कूल के प्रधानाचार्य हेमा साल्वी, वरिष्ठ अध्यापक महेश वैष्णव, नीतू नलवाया, मनीष साल्वी व अध्यापक शैलेश सिंह, भरतलाल आमेटा और हरीश कुमावत और मोइनी फाउंडेशन टीम से सचिन साहू, मुस्कान जैन, किरण प्रजापत, धर्मेंद्र स्वर्णकार, सुमन चौहान और माया गमेती उपस्थित रहे।
पोधों की जानवरो से सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये सभी पोधों पर ट्री गार्ड भी लगाए गए। गाँव मे विद्यार्थियों द्वारा रेली निकालकर ग्रामीणो को वृक्षारोपण और स्वच्छता की महत्ता एवं उपयोगिता के लिए जागरूक किया तथा साथ ही सभी पोधों के ट्री गार्ड पर विद्यार्थियों के नाम लिखकर संरक्षण जी ज़िम्मेदारी तय की गयी। ग्रामीणों और छात्रों ने पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी ली और साथ मिलकर वे सभी के लिए बेहतर और हरा-भरा वातावरण बनाने की शपथ ली ।