विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की सुविधा हेतु अटल सेवा केन्द्रों (ग्राम पंचायत) पर कैंप का आयोजन आज 

डूंगरपुर, 17 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् विधानसभा क्षेत्र सागवाडा 160 के समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों की बैठक 17 नवम्बर  को पंचायत समिति सभागार में आयोजित कर निर्देश दिये गये कि  18 नवम्बर 2025 से अटल सेवा केन्द्रों पर कैंप का आयोजन किया जाना है जिसका उद्देश्य क्षेत्र के मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में आ रही समस्याओं का समाधान एवं सहायता करना है। जिसमें भू-अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 04 ग्राम पंचायतों पर एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।  18 नवम्बर 2025 से पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कैंप में संबंधित पंचायत के बीएलओं, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, कनिष्ठ सहायक, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ई मित्र संचालक, आदि सभी उपस्थित रहकर पात्र मतदाताओं के आवेदन भरने में आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे। तथा सरपंच, वार्ड मेम्बर एवं मैंट आदि सभी मतदाताओं को पंचायत स्तर पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने प्रेरित करेंगे। तथा सागवाडा शहर हेतु कैंप का आयोजन वाडेल बालिका राउमावि सागवाडा में किया जायेगा।
  बैठक में एसडीएम सागवाडासुबोध सिंह चारण , तहसीलदार सागवाडा  रमेशचन्द्र वडेरा ,  नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय सागवाडा देवेन्द्रपाल सिंह , समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी, समस्त नायब तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओं पर्यवेक्षक, समस्त राशन डिलर एवं चुनाव शाखा प्रभारी  शैलेष जोशी, सागर जोशी एवं भावुक व्यास उपस्थित रहें।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!