डर के साए में दल नाव में बैठने को हुआ मजबूर

खेरवाड़ा, जिला कलेक्टर के निर्देश पर खेरवाड़ा पंचायत समिति के विभिन्न गांवों में स्कुलो ओर राजकीय भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके तहत निरीक्षण दल को अजब गजब अनुभव देखने को मिला। लराठी सरपंच लालुराम मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचा दल जब रा.प्रा.वि डोपचा में जाने के लिऐ निकला तो वहां जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव था जिसमें दल बैठने से पुर्व काफी भयभीत था फिर भी सरपंच के आग्रह से नाव में बैठकर वहां पहुंचा। इसी नाव मार्गं से कई बच्चे प्रतिदिन विधालय आते जाते है। वहां जाकर निरीक्षण दल विधालय की जीर्ण शीर्ण अवस्था से रुबरु हुआ। यह विधालय पुर्ण रुप से जर्जर है जिसे गिराये जाने वालों की सुची में लिया गया । इस प्रकार निरीक्षण दल ने ग्राम पंचायत की सभी स्कुलो, आंगनवाड़ी केन्द्रों,पटवार भवन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि रमेश चंद्र, कृष्ण खराड़ी कनिष्ठ तकनीकी सहायक,राहुल मालीवाड़ कनिष्ठ अभियंता डब्ल्यू आर डी एवं राधा मीणा भू अभिलेख निरीक्षक शामिल रहे।