वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की द्वितीय चरण की निरस्त किए गए पेपर आगामी 11 दिसम्बर को

उदयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गत दिनों वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की द्वितीय चरण की निरस्त किए गए पेपर आगामी 11 दिसम्बर को दो चरणों में होंगे। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर के अनुसार निरस्त किए गए पेपर के आगामी 11 दिसम्बर को प्रथम चरण की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से करीब डेढ़ घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति देनी होगी ताकि तलाशी के उपरांत समय से परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सके। परीक्षा प्रारंभ होने के नियम समय से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नकल रोकने के किए हैं प्रभावी उपाय
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किए गए हैं। बोर्ड की अपील है कि परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के किसी झांसे में आने से परीक्षा में रोक लगने से करियर समाप्त हो जाएगा। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें। नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ ही परीक्षा निरस्त होने व आगे होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित हो जाएंगे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!