उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि ने डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में आज शहर के 10 चिकित्सकों को उनके द्वारा समाज को दी जा रही सेवाओं को लेकर सम्मानित किया।
क्लब की संरक्षिका डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. नितिन कौशिक,डॉ. शीतल कौशिक,डॉ. अमित खण्डेलवाल,डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ सहित 10 चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में कविता बलदवा, विजय लक्ष्मी गलूंडिया, रतन पामेचा, वीणा सनाढ्य, प्रियंका कोठारी, उर्मिला जैन, संगीता देथा, पायल जैन, पुष्पा कोठारी आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब दृष्टि ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
