लगाई फटकार,कार्यशैली में लांए सुधार,
शहर के भीतरी क्षेत्र में होली तक पूरा करें कार्य – टीएडी मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया
बांसवाडा, 20 फरवरी/ बांसवाडा शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआईडीपी के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षातमक बैठक सोमवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग,जन स्वाथ्य अभियात्रिकी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा, नगरपरिषद बांसवाडा के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेद्वी, नगरपरिषद के आयुक्त प्रभुलाल भापोर, पार्षदगण सहित राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआईडीपी के अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद थे।
बैठक में टीएडी मंत्री बामनिया ने राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआईडीपी के तहत किये जा रहें कार्य में लापरवाही बरतने पर रोष व्यक्त किया और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहॉ कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुए कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को कहॉ कि वे शहर के परकोटा के भीतर किये जा रहें कार्यो को होली से पूर्व पूर्ण करने के साथ ही सडक को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहॉ कार्य में ढिलाई न बरते हुए जिस क्षेत्र में काम किया जा रहा है उसे पूरी तरह से पूरा करके ही अन्य स्थान पर कार्य प्रारंभ करें। शहर के भीतरी क्षेत्रों सीवरेज व पानी की लाईन के कार्य को पूर्ण करने के लिए दिन- रात श्रमिक लगाकर कार्य को होली से पूर्व पूर्ण करे। उन्होंने कहॉ कि आगामी दिनों में त्यौहारों आने वाले उसको ध्यान में रखते हुए कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा ने राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआईडीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यो को समय पर पूर्ण करें इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पूर्व में कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य को करे ताकि जनता को कोई परेशानी न होवें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ने नगरपरिषद से समन्वय बनाते हुए कार्य को संपादित करे।
बैठक में नगरपरिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेद्वी ने राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआईडीपी द्वारा किये जा रहें कार्य पर रोष व्यक्त किया और कहा कि परियोजना द्वारा किये जा रहें कार्य सुधार लाने की आवश्यकता है। बैठक में नगर के पार्षदों ने भी अपने- अपने वार्ड में हो रहें कार्यो की जानकारी दी।