मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा की कांस्टेबल सामान्य की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

उदयपुर 7 सितंबर। पुलिस विभाग द्वारा मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा की कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी) भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
मेवाड़ भील कोर खेरवाडा के डिप्टी कमांडेंट हनुमंतसिंह भाटी ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर द्वारा मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा की कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी) भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्तर पत्र की जांच उपरांत सफल अभ्यर्थियों का वर्ग वार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। भाटी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा के कमांडेंट कार्यालय में भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता व माप तोल परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी जिसके लिए नियत तिथि के बारे में पृथक से अवगत कराया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!