नई ड्रेस पाकर खुश हुए बालक
उदयपुर। भारत विकास परिषद भामाशाह ने आज पूजा संस्थान के कच्ची बस्ती के गरीब बालकों को नई ड्रेस जिन में शर्ट व नेकर शामिल हैं एवं स्टेशनरी वितरण किया. सचिव डीसी सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व नेशनल वाइस चेयरमैन डॉ. एमजी वार्ष्णेय थे, जबकि अध्यक्षता भामाशाह अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी ने की. विशिष्ट अतिथि आर्य समाज के कोषाध्यक्ष रमेश जायसवाल एवं रमेश लावटी थे. डॉ वार्ष्णेय ने आशा व्यक्त की कि पूजा संस्थान के सेवा कर्मी सभी गरीब बालकों की प्रण प्राण से सेवा करेंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाकर उनके जीवन स्तर में सुधार कर भारत को विश्व गुरु बनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. भामाशाह अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी ने कहा कि सर्दियों में भारत विकास परिषद ने इन बालकों को लाल कलर के नए स्वेटर दिए थे. यदि बालक मन लगा कर पढ़ाई करेंगे तो भाविप और भी मदद करेगी. रमेश जायसवाल ने बालकों को रोजाना अपने माता पिता गुरूजनों के चरण स्पर्श करने की शपथ दिलाई. रमेश लावटी ने बालकों को रोजाना मन्दिर जाने की सलाह दी.
इस अवसर पर पूजा संस्थान के दिनेश सिसोदिया ने बताया कि संस्थान में कच्ची बस्तियों के गरीब बच्चे पढ़ने आते हैं, जिनके पास गर्मी के कपड़े नहीं थे. भारत विकास परिषद भामाशाह ने वहां के सभी 49 बालकों को नए सफेद कलर के नेकर एवं नीली कलर के शर्ट पहनाए. नई ड्रेस पहनकर सभी बालकों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से नाच उठे. सभी बालकों को हिन्दी और इंग्लिश लिखने के लिए नोट बुक एवं बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए. बालकों ने वहीं नोट बुक में अंग्रेजी के अल्फाबेट लिखकर दिखाए.
ड्रेस वितरण में भाविप के योगेश अग्निहोत्री, वाय के बोलिया, मदन सियाल, डॉ ऊषा कोठारी, मीरा शर्मा और पूजा संस्थान की माधुरी मेहता, कल्पना सुहालका, डिंपल साहू, हंसा वेद, महिमा, गुंजन, इंदु व चम्पा का सहयोग रहा. इस अवसर पर बालकों ने कई सुन्दर गीत और नृत्य भी पेश किए.
