भामाशाह द्वारा स्कूली बालिकाओं को स्टेशनरी वितरित 

              खेरवाड़ा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कनबई मे भामाशाह कुरिचंद पुत्र वल्लभचंद कलाल द्वारा कक्षा 1 से 8 तक की बालिकाओं को स्कूल बैग , इंस्ट्रूमेंट बॉक्स , कॉपियां ,विज्ञान प्रैक्टिकल, रजिस्टर , पेन-पेंसिल , रबर-शार्पनर , स्केल ,पहाड़ा पट्टी आदि पाठ्य सामग्री विद्यालय में अध्ययनरत 250 छात्राओं में वितरित की गई ।स्टेशनरी प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। संस्था प्रधान विजेंद्र गुप्ता एवं विद्यालय परिवार ने कलाल का पगड़ी और माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर धूलेश्वर बशोहर, अशोक कुमार गमेती, सरपंच साकरचंद गमेती, गोपाललाल कलाल, उप सरपंच लालाराम गमेती ,धर्मेंद्र कलाल, सुरेंद्र कुमार गमेती, गेहरीलाल कलाल शांतिलाल कलाल, प्रकाश कलाल और गट्टू लाल बारोट की उपस्थिति रही।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!