तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
डूंगरपुर, 02 जुलाई (ब्यूरो)। शहर की प्रतापनगर कॉलोनी में गत दिनों विवाहिता निधि पंचाल की संदिग्ध परिस्थितियों मेंं हुई मौत तथा मृतका के पीहर पक्ष की ओर से दर्ज कराईगई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने मृतका के पति, ससुर एवं सास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार भोपालवाड़ी थाना धानमण्डी उदयपुर निवासी यश कुमार पुत्र दामोदरलाल पंचाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया था कि 24 जून शाम प्रार्थी के मोबाइल पर डूंगरपुर से फोन आया कि आपकी पुत्री निधि पंचाल पत्नी निशंात पंचाल निवासी प्रतापनगर डूंगरपुर घर के अंदर बेहोश हो गई है। उसकी हालत बहुत खराब है। आप तत्काल डूंगरपुर आ जाओ। इस पर यश पंचाल अपनी स्वयं की कार से अपने परिवार के सदस्यों के साथ डूंगरपुर सरकारी अस्पताल पहुंचा। जहां उसकी पुत्री निधि मोर्चरी मेें मृत अवस्था में पडी हुई थी। उसके मुंह पर मारपीट के निशान थे वही गले में निशान पड़े हुए थे। उस दौरान पुत्री के ससुराल का कोई भी व्यक्ति नही था। यश पंचाल ने बेटी बताया की पुत्री का विवाह वर्ष 2020 में निश्ंाात पुत्र प्रकाश पंचाल से विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही बेटी को उसका पति निशंात ,ससुर प्रकाश, सास इन्द्रा ,उनकी पुत्री जानवी, प्रशंात, तनवी एवं बडी सास लीला पंचाल सभी परिवार वाले प्रार्थी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर एवं पुत्र पैदा नही करने से प्रताडित करते रहे है। प्रार्थी ने कई बार बेटी के ससुर के बडे भाई बलदेव पंचाल को भी कई बार प्रकाश पंचाल व उसके परिवार को समझाने भेजा था। लेकिन पुत्री के ससुराल वालों में कोई परिवर्तन नही आया। प्रार्थी ने कई बार जमाई निशंात पंचाल जो बैंगलोर मेंं कार्यरत था को भी फोन किया लेकिन उसने भी कोई ध्यान नही दिया। उक्त रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 498 ए तथा 304 बी में प्रकरण दर्ज किया। इस मामले में प्रतापनगर डूंगरपुर निवासी आरोपी निशंात पुत्र प्रकाश पंचाल, प्रकाश पुत्र गणेशलाल पंचाल तथा इन्द्रा पत्नी प्रकाश पंचाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
बहुचर्चित निधी पंचाल दहेज हत्या के आरोप में पति, ससुर एवं सास गिरफ्तार
