प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को प्रस्तावित बैठक को सफल बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ

35 से अधिक समितियां का किया गठन
आंठो विधानसभा के हजारों की संख्या में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता,आमजन होंगे एकत्रित

उदयपुर 6 नवंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 9 नवंबर को उदयपुर में होने वाली विशाल चुनावी जनसभा जो बलीचा स्थित दक्षिणी विस्तार में नई कृषि मंडी के परिसर में प्रस्तावित है को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला की ओर से व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है इसके लिए बैठकों का दौरा शुरू हो चुका है एवं नेताओं द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी मीडिया संपर्क प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस निमित्त शहर एवं देहात जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक मंडल शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन को इस महत्ती जनसभा में सहभागिता हेतु जनसंपर्क किया जा रहा है।
प्रातः भाजपा कार्यालय पटेल सर्कल पर व्यवस्था प्रमुखों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली प्रवासी प्रभारी विष्णु मित्तल दीप्ति रावत सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,उपमहापौर पारस सिंघवी शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ मनोज मेघवाल आदि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें एवं उपस्थित सभी व्यवस्था प्रमुखों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करने की बात कही। उपस्थित
सभी पदाधिकारी ने व्यापक विचार विमर्श के पश्चात अलग-अलग कार्यों के लिए रणनीति बनाकर उसे पर कार्य प्रारंभ कर दिया। सभी वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेवाड़ में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने पश्चात पहली चुनावी सभा जो पूरे संभाग को ही नही अपितु सम्पूर्ण प्रदेश के वातावरण को प्रभावित करेगी को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करने का संकल्प लिया।
इस निमित्त 35 से अधिक समितियां का निर्माण कर उनके संयोजक मनोनीत किए गए। इस सभा में हजारों की संख्या में आठों विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन सम्मिलित होंगे। सभी अपने-अपने साधनों से 9 नवंबर अपरान्ह 4:00 बजे तक बलीचा स्थित दक्षिण विस्तार के नई कृषि मंडी परिसर में सभा स्थल पर परंपरागत वेशभूषा, परंपरागत वाद्य यंत्रों से सुसज्जित नाचते गाते पूरे उत्साह और उमंग के साथ पहुंचने का निश्चय किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा के पश्चात संपूर्ण संभाग में वातावरण भाजपा में हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार जंगल राज कुशासन महिला अत्याचार युवाओं के साथ धोखा किसानों के साथ धोखा और हर वर्ग की कसौटी पर असफल सिद्ध हुई कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने कार्यकर्ता संकल्पबद्ध होकर अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!